Type Here to Get Search Results !

CG HEALTH MPW VACANCY 2024 : छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में रिक्त एम.पी.डब्ल्यू पुरुष एवं महिला पदों की स्वीकृति

 

CG HEALTH MPW VACANCY 2024 : छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में रिक्त एम.पी.डब्ल्यू पुरुष एवं महिला पदों की स्वीकृति
क्रमांक एफ 11-60/2023/17-दो नवा रायपुर अटल नगर, दिनांक राज्य शासन एतद्वारा, वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम अनुपूरक बजट में प्रावधान अनुसार ग्राम-अमोदी, विकासखण्ड-आरंग, जिला-रायपुर में नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना करने के लिए निम्नलिखित 02 पदों के सृजन की सहमति वेतन मैट्रिक्स, लेवल की परिशुद्धता का परीक्षण संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें, छत्तीसगढ़ के स्तर पर किये जाने की शर्त पर प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करता है :-
छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
मंत्रालय :: महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर-492002

रिक्त पदों के नाम 

एम.पी.डब्ल्यू (पुरूष)

एम.पी.डब्ल्यू (महिला)

रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  2 
वेतनमान 
वेतन मैट्रिक्स लेवल-5

आवेदन शुल्क  

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00

नियम एवं शर्तें 

उक्त व्यय मांग संख्या-19-मुख्य, सामान्य क्षेत्र, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग-2210, चिकित्सा एवं लोक स्वास्थ्य विभाग-02, ग्रामीण स्वास्थ्य सेवायें ऐलोपैथी-198, उप स्वास्थ्य केन्द्र (ग्राम पंचायत को सहायता)-0101, राज्य योजना सामान्य क्षेत्र-620, उप स्वास्थ्य केन्द्र उपयोजना #01- 001 वेतन भत्ता के अंतर्गत विकलनीय होगा।

यह स्वीकृति वित्त विभाग के कम्प्यूटर क्रमांक F-2023-17-00489, दिनांक 25.09.2023 के द्वारा सहमति दी गयी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.