cg 8th pass govt jobs vacancy 2024 | छत्तीसगढ़ महिला बाल विकास में आठवीं पास के लिए रिक्त पदों में भर्ती हेतु वेकेंसी
भारत शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वीकृत एकीकृत बाल संरक्षण
योजना के प्रावधानों व स्वीकृत अनुसार एकीकृत बाल संरक्षण योजनान्तर्गत संचालित
बालगृह बालक कोरिया में भर्ती हेतु पात्र आवेदकों से दिनांक 14/06/2024 तक आवेदन आमंत्रित है। पद का विवरण एवं आवेदन प्रकिया का विवरण
निम्नानुसार है।
विभाग का नाम
मानव संसाधन संस्कृति विकास परिषद अम्बिकापुर
जिला-सरगुजा (छ०ग०)
रिक्त पदों के नाम
रसोईया
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 1 पद अनारक्षित
योग्यता
रसोईया
8 वीं कक्षा
उत्तीर्ण
शाकाहारी/मांसाहारी एंव साउथ
इंडियन भोजन बनाना आता हो
हिन्दी एवं स्थानीय भाषा का
ज्ञान ।
निर्धारित प्रारूप में भरे
हुए आवेदन पत्र अधीक्षक मानव संसाधन संस्कृति विकास परिषद बालगृह (बालक) तलवापारा
बैकुण्ठपुर जिला कोरिया, छ०ग० को
प्रस्तुत करना होगा।
उम्र सीमा
45 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन की अंतिम तिथि
14/06/2024
आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
वॉक-इन-इटरव्यू :-14/06/2024
आवेदक का आवेदन करने की अंतिम
तिथि 14/06/2024 को
सायं 05:30 बजे तक मानव संसाधन संस्कृति विकास परिषद बालगृह
(बालक) कन्या महाविद्यालय के पिछे (बैकुण्ठपुर) छ०ग० में अनिवार्य रूप से प्राप्त
हो जाना चाहिए। इसके पश्चात प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा।
दिनाँक 15/06/2024 को
साक्षात्कार एंव स्किल टेस्ट हेतु बुलाया जायेगा।,
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
नियम एवं शर्तें
1. नियुक्त्ति 1
वर्ष के लिए होगी। तत्पश्चात कार्य योग्यता, कार्य
क्षमता एवं व्यवहार तथा विभाग की आवश्यकता के आधार पर एवं नियुक्त व्यक्ति की
उपयुक्तता का आंकलन कर आगे बढ़ाने का निर्णय विभाग द्वारा लिया जा सकेगा।
2. नियुक्ति
अवधि में राज्य के वित्त विभाग द्वारा स्वीकृत एकमुश्त वेतन देय होगा। वेतन के
अतिरिक्त कोई भी अन्य वेतन/भत्ते की पात्रता नहीं होगी। सेवा समाप्ति के बाद पर
नियुक्त कर्मचारियों को किसी भी प्रकार के पेंशन उपादान भत्ता मृत्यु लाभ इत्यादि
की भी पात्रता नहीं होगी।
3. नियुक्ति
पूर्णतः अस्थायी होगी एवं बिना कारण बताये भी समाप्त की जा सकती है। अवधि के दौरान
दोनों पक्षों में से किसी एक पक्ष द्वारा एक माह की पूर्व सूचना या उसके एवज में
एक माह का वेतन देकर नियुक्ति समाप्त की जा सकती है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ