Type Here to Get Search Results !

M.Sc. Medical Biotechnology Course Session 2024-25 : एम.एस-सी. मेडिकल बायोटेक्नालाजी कोर्स के लिए आवेदन

 

M.Sc. Medical Biotechnology Course Session 2024-25 : एम.एस-सी. मेडिकल बायोटेक्नालाजी कोर्स के लिए आवेदन

आवेदन फार्म प्राप्त करने की अंतिम तिथि-01.07.2024

एम.एस-सी. मेडिकल बायोटेक्नालाजी कोर्स सत्र 2024-25

आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि-01.07.2024


चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर द्वारा बायोकेमेस्ट्री विभाग में संचालित एम.एस-सी. मेडिकल बायोटेक्नालॉजी कोर्स में सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु 10 विद्यार्थियों का चयन किया जाना है। उक्त पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एम.बी.बी.एस., बी.एस-सी. बायोटेक्नालॉजी/बी.एस-सी. लाइफ साइंस/एलाएड विषय रखी गई है। पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी, जिसके प्राप्तांक की मेरिट सूची के आधार पर काउंसिलिंग के माध्यम से प्रवेश दिया जायेगा। अधिकतम 10 सीटों में प्रवेश हेतु छत्तीसगढ़ शासन के आरक्षण नियमानुसार 5 सीट अनारक्षित (04 मुक्त, 01 महिला), 1 सीट अनुसूचित जाति, 3 सीट अनुसूचित जनजाति एवं 1 सीट अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए निर्धारित है, जो कि छ.ग. शासन समान्य प्रशान विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर के पत्र क्रमांक एफ 13-1/2023/आ.प्र./1-3 नवा रायपुर, दिनांक 03.05.2023 के अनुसार सभी नियुक्तियाँ और चयन परीक्षा माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के S.L.P. (C) Si. No. 19668/2022 के अंतिम आदेश के अधीन रहेगी।


M.Sc. Medical Biotechnology Course Session 2024-25 : एम.एस-सी. मेडिकल बायोटेक्नालाजी कोर्स के लिए आवेदन



विभाग का नाम

कायर्यालय अधिष्ठाता पं.ज.ने. स्मृति 
चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर (छ.ग.)

रिक्त पदों के नाम 

 एम.एस-सी. मेडिकल बायोटेक्नालाजी कोर्स सत्र 2024-25



आवेदन की अंतिम तिथि 

01 जुलाई, 2024


आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन 
ऑफलाइन 
प्रवेश आवेदन फार्म 15 मई, 2024 से 01 जुलाई, 2024 के सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक विभागाध्यक्ष, बायोकेमेस्ट्री विभाग, चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर में शासकीय अवकाश दिवसों को छोड़कर प्राप्त किया जा सकता है।

डाक से फार्म मंगाने हेतु अपना पता स्पष्ट देते हुए कोर्स प्रभारी, एम.एस-सी. मेडिकल बायोटेक्नालॉजी पाठ्यक्रम, बायोकेमेस्ट्री विभाग, पं. ज.ने. स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर (छ.ग.) को पत्राचार करें। डाक सेवा से आवेदन फार्म का गुम होने या विलम्ब होने की दशा में विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी ।

आवेदन शुल्क 

प्रवेश फार्म शुल्कः अनारक्षित वर्ग के लिए रू. 400/- नगद भुगतान अथवा डाक द्वारा रू. 450/-(50 रू. डाक खर्च) का डिमांड ड्राफ्ट भेजकर प्राप्त किया जा सकता है। आरक्षित वर्ग के लिए रू. 200/- नगद भुगतान अथवा डाक द्वारा रू. 250/- (50 रू. डाक खर्च) का बैंक ड्राफ्ट भेजकर प्राप्त किया जा सकता है। बैंक ड्राफ्ट अधिष्ठाता एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी, चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर (Dean & C.E.O., Pt. J. N. M. Medical College, Raipur) के नाम पर देय होगा।

आवेदन पत्र, अधिष्ठाता, पं. ज.ने. स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर (छ.ग.) के कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 01 जुलाई, 2024 रखी गई है। आवेदन पत्र के साथ प्रवेश परीक्षा शुल्क रू. 1500/- (अनारक्षित वर्ग हेतु) अथवा रू. 750/- (आरक्षित वर्ग हेतु) का बैंक ड्राफ्ट जो अधिष्ठाता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के नाम पर देय हो, जमा करना होगा। लिफाफे के ऊपर "एम.एस-सी. मेडिकल बायोटेक्नालॉजी कोर्स सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु आवेदन" लिखना अनिवार्य है। (स्पष्ट पता एवं फोन नं./ मोबाइल नं./ ईमेल ईमेल को आवेदन में अनिवार्य रूप से दर्शावे)।






Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.