Type Here to Get Search Results !

CG RAJNANDGAON GOVT OFFICIAL JOB 2023 | छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में ऑफिस जॉब के लिए तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी की वेकेंसी

 

CG RAJNANDGAON GOVT OFFICIAL JOB 2023 | छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में ऑफिस जॉब के लिए तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी की वेकेंसी

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं छ०ग० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के दिशा-निर्देश के परिपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजनांदगांव, जिला राजनांदगांव (छ०ग०) के अंतर्गत कार्यालय, लीगल एड डिफेंस कौसिंल सिस्टम हेतु सहायक / कलर्क, रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (टाईपिस्ट) एवं कार्यालय भृत्य (मुंशी / अटेन्डेंट) कर्मचारियों के निम्न रिक्त पदों पर संविदात्मक भर्ती हेतु आर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों और भारत सरकार द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं:-


CG RAJNANDGAON GOVT OFFICIAL JOB 2023 | छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में ऑफिस जॉब के लिए तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी की वेकेंसी

छत्तीसगढ़ के जिला राजनांदगांव में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती करने वाले विभाग 

(ए0डी0आर0 भवन, जिला न्यायालय परिसर, राजनांदगांव) 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
राजनांदगांव (छ0ग0) 
Telephone No. 07744-299127
Front office No.-08305108995 
Email Address- dlsa.rajnandgaon@gmail.com
dlsa.rajnandgaon-cg@nic.in 

छत्तीसगढ़ जिला राजनांदगांव के सरकारी कार्यालय में निकली वेकेंसी में रिक्त पदों के नाम 

कार्यालय सहायक / कलर्क

रिसेप्शनिस्ट - सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (टायपिस्ट)

कार्यालय भृत्य (मुंशी / अटेन्डेंट)

राजनांदगांव विधिक सेवा विभाग भर्ती में रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  3 

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाति   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक 


रिक्त पदों के प्रवृत्ति 

संविदा 

अनिवार्यता / योग्यता 

कंप्यूटर कोर्स 
पाचवीं 


विधिक सेवा विभाग जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ की वेकेंसी में आवेदन की अंतिम तिथि 

29.08.2023

छत्तीसगढ़ राजनांदगांव वाले ऑफिस जॉब के लिए आवेदन कैसे करें 

ऑनलाइन 
ऑफलाइन 
कार्यालय, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, राजनांदगांव (छ0ग0) में रखे ड्राप बॉक्स पर न्यायिक कार्य दिवस पर डालकर प्रस्तुत करें। (अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे)

आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 29.08.2023 की संध्या 05:00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम मोटे अक्षरों में उल्लेखित हो, को कार्यालय, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला न्यायालय परिसर, राजनांदगांव (छ0ग0) में रखे ड्रॉप बॉक्स पर न्यायिक कार्य दिवस पर डाले जा सकेंगे। 

छत्तीसगढ़ राजनांदगांव जिले की भर्ती के लिए नियम एवं शर्तें 

नियुक्ति हेतु चयन विधि एवं प्रक्रिया कार्यालय सहायक / क्लर्क (संविदा) एवं रिसेप्शनिस्ट - सह - डेटा एंट्री ऑपरेटर (टाईपिस्ट) (संविदा) के पद हेतु :- प्रथम चरण : स्नातक के प्राप्तांक के आधार पर वरीयता रिक्त पदों एवं उचित पाये गये आवेदन पत्रों की संख्या को देखते हुये जारी पदों के 30 (तीस) गुणा अभ्यर्थियों की सूची उनके स्नातक में प्राप्त अंको की प्रावीण्यता (मेरिट) पर जारी की जायेगी। स्नातक के अंको के आधार पर सूची के अंतिम कमांक पर एक समान अंक प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा हेतु आहूत किया जावेगा ।

द्वितीय चरण : कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार

कार्यालय सहायक / क्लर्क (संविदा) के पद हेतु :- उक्त पद हेतु कौशल परीक्षा 100 अंकों की होगी तथा साक्षात्कार 20 अंकों की होगी, इस प्रकार कुल 120 अंकों की परीक्षा होगी। कौशल परीक्षा उपरांत समस्त अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जायेगा। उम्मीदवारों से 100 शब्द प्रतिमिनिट की गति से 2.50 मिनट का हिन्दी श्रुतिलेख दिया जायेगा, जिससे परीक्षा में निर्धारित समय 20 मिनट की सीमा में शुद्धता से कम्प्यूटर से टाईप करना होगा। टंकण हेतु फॉटसाईज-14, लाईन-स्पेसिंग 1.5 तथा मार्जिन (टॉप 9.0 सेमी एवं राईट / लेफ्ट / बॉटम 3.0 से०मी०) निर्धारित किया गया है। 

कौशल परीक्षा Ubuntu (18.04 या अधिक) आपरेटिंग सिस्टम में Libre Office में लिया जायेगा। यूनिकोड हिन्दी (वेदमाता) फोंट का प्रयोग किया जायेगा। परीक्षार्थियों को नियत 20 मिनट की समय सीमा में उक्तानुसार टंकण करना होगा। टंकण हेतु निर्धारित फोंट व स्पेस सेटिंग, हेडिंग, बोल्ड, पैराग्राफ, सेटिंग तथा टाईप की प्रत्येक अशुद्धि के लिये भी आधा अंक काटा जायेगा। 50 से अधिक अशुद्धि / गलतियां होने पर उत्तर पुस्तिका अमान्य माना जायेगा।

रिसेप्शनिस्ट - सह - डेटा एंट्री ऑपरेटर (टाईपिस्ट) (संविदा) के पद हेतु :- उक्त पद हेतु कौशल परीक्षा 100 अंकों की होगी तथा साक्षात्कार 20 अंकों की होगी, इस प्रकार कुल 120 अंकों की परीक्षा होगी। कौशल परीक्षा उपरांत समस्त अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जायेगा। कौशल परीक्षा हेतु चयनित उम्मीदवार को 250 शब्द के दिये गये एक हिन्दी गद्यांश को लगभग 10 मिनट की समय-सीमा में शुद्धता से कम्प्यूटर में टंकित करना होगा । 

टंकण हेतु फॉटसाईज-14, लाईन - स्पेसिंग 1.5 तथा मार्जिन (टॉप 90 सेमी एवं राईट / लेफ्ट / बॉटम 3.0 से०मी०) निर्धारित किया गया है। कौशल परीक्षा Ubuntu (18.04 या अधिक) आपरेटिंग सिस्टम में Libre Office में लिया जायेगा। यूनिकोड हिन्दी (वेदमाता) फोंट का प्रयोग किया जायेगा। 

परीक्षार्थियों को नियत 10 मिनट की समय सीमा में उक्तानुसार टंकण करना होगा। कौशल परीक्षा 100 अंक की होगी। टंकण हेतु निर्धारित फोंट व स्पेस सेटिंग, हेडिंग, बोल्ड, पैराग्राफ, सेटिंग तथा टाईप की प्रत्येक अशुद्धि के लिये भी आधा अंक काटा जायेगा। 50 से अधिक अशुद्धि / गलतियां होने पर उत्तर पुस्तिका अमान्य माना जायेगा । 

मेरिट सूची एवं चयन प्रक्रिया कौशल / दक्षता परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर वर्गवार मेरिट सूची तैयार की जावेगी। चयन हेतु अभ्यर्थी वरीयता सूची में समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में जन्मतिथि के आधार पर वरीयता तय की जावेगी, जिस अभ्यर्थी की जन्मतिथि पहले होगी, उन्हें प्राथमिकता प्रदान की जावेगी। 

यदि दोनों अभ्यर्थी की जन्मतिथि समान होगी तो स्नातक में अधिक अंक प्राप्त करने वाले को प्राथमिकता दी जावेगी। यदि दोनों अभ्यर्थी के स्नातक में भी समान अंक होने पर कार्य अनुभव प्रमाण-पत्र के आधार पर प्राथमिकता दी जावेगी।




Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.